सिंघु बॉर्डर पर नृशंस हत्या की जांच को पंजाब सरकार ने किया SIT का गठन
दिल्ली से लगे सिंघु बॉर्डर पर एक दलित युवक की नृशंस हत्या के मामले की जांच के लिए पंजाब सरकार ने एक एसआईटी का गठन किया है।
इस हत्या का आरोप निहंग सिखों पर लगा था। इस मामले में अब तक तीन निहंग सिखों ने सरेंडर कर दिया है।
पंजाब के तरनतारन जिले के चीमा गांव के रहने वाले लखबीर सिंह की इस हत्या की काफी निंदा की गई थी। पंजाब सरकार की ओर से गठित की गई एसआईटी का नेतृत्व वरिंदर कुमार करेंगे।
राज्य के होम मिनिस्टर सुखजिंदर सिंह रंधावा ने समिति का गठन करने की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से कहा है कि वे सभी निहंग समूहों की बैठक बुलाएं और निहंग बाबा अमन सिंह की गतिविधियों के बारे में पता करें।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में फर्जी निहंगों के भी सामने आने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि इस घटना में मारा गया युवक लखबीर सिंह पंजाब का ही रहने वाला था। इसलिए राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू की है।