लश्कर का खूंखार कमांडर ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर उमर मुश्ताक खांडे समेत दो आतंकवादी मारे गए।

मुश्ताक बेहद खूंखार आतंकी था और टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। आतंकियों के मारे जाने के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी हुई है।

खांडे इस साल की शुरुआत में यहां दो पुलिसकर्मियों की हत्या में कथित रूप से शामिल था। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, ”श्रीनगर के बघाट में हमारे दो सहयोगियों एसजीसीटी यूसुफ और सीटी सुहैल को चाय पीते समय हमला कर शहीद करने और कई अन्य आतंकवादी वारदात को अंजाम देने वाले एलईटी के आतंकवादी उमर मुश्ताक खांडे को पंपोर के द्रांगबल में ढेर कर दिया गया है।”
    
उन्होंने कहा, ”हम इन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो जनता के बीच भय पैदा करने और घाटी में उपद्रव तथा कोलाहल फैलाने की कोशिश करते हैं।

ऐसे तत्वों और उनके नामो-निशान को समाज से मिटा दिया जाना चाहिए।” एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंपोर मुठभेड़ में एक अन्य आतंकी शाहीद बशीर भी मारा गया और मौके से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker