पुलिस ने मारा छापा, 10 जुआरी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र में पुलिस दल ने जुआ खेलते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिला मुख्यालय से गठित दल को जिले के बरुड़ और बिस्टान थाने की सीमा पर ग्राम नाग घट्टी के जंगल में भेजा गया।
वहां एक नाले के पास जुआ खेलते 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 10 मोबाइल और 86600 रुपये जब्त किए गए। मौके से 2 लोग फरार हो गए।