पीएम मोदी ने बबेरू के ग्राम प्रधान से किया वर्चुअल संवाद
महिलाओं से पूछा क्या हुआ बदलाव
बांदा,संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जनपद के उमरी गांव ( बबेरू) के ग्राम प्रधान से 10 मिनट वर्चुअल संवाद किया। मुख्य मुद्दा जल जीवन मिशन रहा।
पीएम ने पूछा कि हर घर नल योजना से महिलाओं के जीवन में क्या बदलाव आया। प्रधान गिरजाकांत तिवारी ने कहा कि महिलाओं को समय की बचत हुई है।
पहले पानी भरने के लिए कुएं और हैंडपंप पर घंटों इंतजार करना होता था। इससे राहम मिली है। कुएं और हैंडपंप के प्रदूषित पानी से होने वाली बीमारियों पर रोक लगी है। सभी लोग बहुत खुश हैं।
पीएम ने शौचालय पर भी सवाल किया। संवाद के दौरान सांसद, विधायक, कमिश्नर, डीएम आदि उपस्थित रहे। पीएम ने कहा कि बुंदेलखंड की महिला-पुरुषों को जो समय अपने भविष्य के लिए लगाना चाहिए था वो पानी के लिए लगाना पड़ता है।
लेकिन अब धीरे धीरे ये स्थिति ब दल रही है। पिछले 7 सालों में कोशिश की है हम माताओं, बहनों, बेटियों को समर्पित हों।