महामारी में रक्तदान कर 21 लोग बने महादानी
बांदा,संवाददाता। कोरोना महामारी और डेंगू के बढ़े संक्रमण के बीच विश्व रक्तदान दिवस पर महादानियों ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इनमें अधिकारी, मेडिकल छात्र, स्वयं सेवी और रक्तदान संगठनों से जुड़े युवा एवं नागरिक शामिल रहे। परंपरा बरकरार रखते हुए ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ ने अबकी भी रक्तदान के महादानियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
चित्रकूटधाम मंडल के पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायणा ने रक्तदान को बहुत ही पुनीत कार्य बताते हुए शिविर आयोजन की सराहना की।
रक्तदान के लिए 60 पंजीकरण हुए। 21 ने रक्तदान किया। रक्तदान दिवस पर मंडल मुख्यालय स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में अलग-अलग स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुए।
मेडिकल कॉलेज में चित्रकूटधाम मंडल परिक्षेत्र के महानिरीक्षक के. सत्यनारायणा ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
मेडिकल कॉलेज प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार वर्मा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बांदा यूनिट अध्यक्ष डॉ. मो. रफीक, डॉ. शबाना रफीक (एमडी), सेवर्स आफ लाइफ संरक्षक डॉ. शेख सादी जमां व अध्यक्ष सलमान खां आदि शामिल रहे।