राजधानी में डेंगू के सात नए मरीज मिले, इनमें चार बच्चे
भोपाल। राजधानी में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गत दिवस 22 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इनमें से सात डेंगू पॉजिटिव मिले। खास बात यह है कि इनमें 16 से नौ साल के बीच की उम्र के चार बच्चे भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
हमीदिया रोड स्थित एक निजी अस्पताल में तीन बच्चे भर्ती हैं, जबकि चार डेंगू संक्रमित मरीज हमीदिया अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
वहीं मंगलवारा रोड निवासी एक 63 वर्षीय महिला क जांच में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है। राजधानी के लक्ष्मी टाकीज रोड, निजामुद्दीन कालोनी, सुंदर नगर, हलालपुर, जेएनसीएच, इंदिरा विहार कालोनी, एयरपोर्ट रोड, मंगलवारा रोड क्षेत्र इलाके में नए डेंगू के केसेस आए हैं।
20 दिनों में बढ़े 175 मरीज : गत दिवस सात नए मरीज मिलने के बाद राजधानी में डेंगू पॉजिटिव मामलों की संख्या 283 हो गई है।
जनवरी से अगस्त तक के आठ महीनों में राजधानी में 108 मरीज मिले थे। इस महीने के 20 दिनें में ही 175 डेंगू के मरीज बढ़ गए हैं।