धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को थाना कुंण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार
0-क्लर्क/लिपिक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 7,50000/ हजार रूपये का धोखाधड़ी किया था आरोपी
कवर्धा। कबीरधाम जिले में चोरी, नकबजनी, ठगी, जुआ , सट्टा, गांजा, शराब के अवैध परिवहन तथा बिक्री एवं प्रार्थी द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के पश्चात आवश्यक कार्यवाही कर तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाही करने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में थाना कुंण्डा में प्रार्थी रमेश साहू पिता नारायण साहू निवासी तोरला नवापारा एवं रामभज पिता अमरु साहू निवासी कोलेगाँव थाना कुंण्डा द्वारा थाना कुंण्डा उपस्थित आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मैनपुरा (पण्डरिया ) निवासी दिलीप उपाध्याय पिता छोटे लाल उपाध्याय उम्र 45 वर्ष थाना पण्डरिया द्वारा आवेदकगणो के पढ़े लिखे बेरोजगार पुत्रो, को सरकारी नौकरी लगाने के नाम से माह जुलाई 2019 में गुप्त भर्ती परिवार न्यायालय बेमेतरा मे लिपिक /क्लर्क के पद पर नौकरी लगाने के नाम से 5-5 लाख रूपये लगेगा और बच्चों का जीवन संवर जाएगा कहकर सौदा कर दोनो प्रार्थीगणों से क्रमश: 3,75000,– 3,75,000 रूपये कुल रकम 7,50,000 रूपये लेकर ठगी करना बताया गया।
जिनके रिपोर्ट पर थाना कुंण्डा में अपराध क्रमांक 203/2021 धारा 420, भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया।
जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक श्री कपिल देव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर आरोपी के पता साजी हेतु रवाना किया गया, तथा मुखबीर से मिलकर उक्त आरोपी के विषय में आवश्यक जानकारी देने कहा गया।
जिस पर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी घर में उपस्थित है, पुलिस पार्टी द्वारा रेड कार्यवाही कर तत्काल आरोपी को अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया इस प्रकार त्वारित कार्यवाही करते। हुए थाना कुंण्डा पुलिस द्वारा चंद घण्टे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।