फर्जी मार्कशीट में जयपुर कनेक्शन भी सामने आया
इंदौर। जाली मार्कशीट वाले आरोपी सतीश गोस्वामी की कॉल डिटेल निकलवा रही है। आरोपी ने गत दिवस वेंकटेश और कृष्णा नाम बताया था, उसके बाद पूछताछ में सतीश ने जयपुर के अमजद का नाम भी बताया है।
इसके अलावा कई और नाम हैं जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है। तिलक नगर थाना पुलिस ने बताया कि आरेापित को रिमांड पर लिया है।
सभी आरोपियों के पास अलग-अलग राज्यों की यूनिवॢसटी और बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट की जिम्मेदारी है। अलग राज्यों में रह रहे आरोपियों के पकड़े जाने के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं।
यह भी आशंका है कि आरोपियों ने यूनिवर्सिटियों की फर्जी वेबसाइट भी बनवा रखा थी। जाली मार्कशीट बनाने के बाद आरोपित यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट दे देते और उस पर मार्कशीट की जांच करने के लिए कह देते थे।
जाली मार्कशीट का नंबर देखने के बाद लोगों को लगता कि उनकी मार्कशीट असली है। तिलक नगर थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ आइटी मैनेजमेंट के संचालक सतीश गोस्वामी को तीन दिन पहले क्षेत्र से गिरफ्तार किया था।