किलर हाईवे पर फिर हुआ हादसा दो गंभीर
बलवाड़ा। किलर हाईवे के नाम से कुख्यात हो चुके इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं, जिम्मेदार आंखें मूंदे गहरी नींद में सो रहे हैं।
गत दिवस फिर बलवाड़ा में एक दर्दनाक हादसा होते-होते टला। हादसे में केई जनहानि तो नहीं हुई, लेनि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
खेड़ीघाट से नर्मदा स्नान करके अपने घर इंदौर लौट रहे चार दोस्त बलवाड़ा में मंगल आइल मिल के पास दुर्घटना का शिकार हो गए।
इनके नाम आदित्य पिता सुनील कुशवाह (22) व दर्शन पिता श्याम मेवाड़े दोनों निवासी पंच मूर्ति नगर इंदौर बताए गए हैं। उनके साथी ने बताया कि हम इंदौर वापस जा रहे थे तो पीछे से रही एटीएम में नोट डालने वाले वाहन एमपी 04 जीबी 4756 ने टक्कर मार दी।
इससे उनकी मोटर साइकिल गाड़ी के अंदर घुस गई और यह दूर गिर गये। उल्लेखनीय है उकि इंदौर इच्छापुर मार्ग इतना भयानक हो गया है कि राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है।
इस रोड पर बड़े बड़े जानलेवा गड्ढे हो गये हैं। अपने आप को बचाना मुश्किल हो गया है। रोड के सम्बन्ध में अभी मेंटनेंस का काम लिए ठेकेदार के खिलाफ बलवाड़ा थाने पर ग्रामीणजन ने शिकायत आवेदन भी दिया था।