मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद जानिए क्या है WTC के Point Table की स्थिति?
दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच पर सबकी निगाहें थीं, क्योंकि इस मैच के बाद ही क्रिकेट फैन्स को टेस्ट सीरीज का विजेता मिलता। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और भारतीय खिलाड़ियों के मैदान पर न उतरने की वजह से दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने आपसी सहमति से इस मैच को रद्द करने का फैसला किया। इस मैच के रद्द होने के बाद सभी के मन में यह सवाल है कि क्या इस मैच को ड्रॉ माना जाएगा या इसे चार मैचों की ही सीरीज माना जाएगा या फिर इसका आयोजन बाद में किया जाएगा। बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा है और उसकी स्थिति पहले जैसी ही है। इस टेबल में भारत 26 प्वॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है, जबकि दूसरे नंबर पर उसका चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान है।
टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से होगी। जीत के लिए 12 प्वॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह प्वॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार प्वॉइंट्स और हार के लिए कोई प्वॉइंट नहीं होगा। जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स होगा।