निवेशकों की संपत्ति को 560 गुना बढ़ाया
सेंसेक्स ने अपनी स्थापना के बाद निवेशकों की संपत्ति को 560 गुना बढ़ा दिया है। भारत का पहला इक्विटी इंडेक्स 25 जुलाई 1990 को पहली बार 1000 के चार अंकों के आंकड़े से ऊपर बंद हुआ था ।
कई आर्थिक और राजनीतिक घटनाओं ने इस बेंचमार्क इंडेक्स ने कई मील के पत्थर स्थापित किए। सेंसेक्स 1999 में 5,000 था और फरवरी 2006 में 10,000 से ऊपर बंद हुआ और आश्चर्यजनक रूप से इस साल जनवरी में 50000 तक पहुंच गया और देखेत-देखते यह आज 56000 के स्तर को भी पार गया।
शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान ही बीएसई का सेंसेक्स आज 56000 के स्तर को पार कर एक नए शिखर को छू लिया। पिछले कई दिनों से चल रही तेजी की वजह से पिछले कई सत्रों में सेंसेक्स रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रहा है।
आधार वर्ष 1978-79 में अपने स्थापना के बाद सेंसेक्स ने लंबी अवधि के निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ” सेंसेक्स ने अपनी स्थापना के बाद से 1979 को आधार वर्ष (आधार वर्ष: 1978-79 = 100) के रूप में 560 गुना वृद्धि किया है।
पिछले 42 वर्षों के दौरान लगभग 15% सीएजीआर (Compound annual growth rate) के औसत से सेंसेक्स ने ग्रोथ किया है। हालांकि, बाजार की इस तेजी में अल्पकालिक निवेशकों और व्यापारियों को परेशान करने वाले तेज उतार-चढ़ाव के साथ अस्थिर रही है। भविष्य भी इससे अलग नहीं होगा।”