अगले 5 दिन रहेंगे बंद, मुहर्रम को इन राज्यों में रहेगी छुट्टी

अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम बचा है तो आज ही निपटा लें, क्योंकि 19 अगस्त के बाद के बार फिर से बैंकों की लंबी छुट्टी होने वाली है।

अगले पांच दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। 19 अगस्त को मुहर्रम की वजह से कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, उसके बाद शुक्रवार को ओणम को लेकर केरल और कर्नाटक में बैंकों में ताले लटकेंगे जबकि, शनिवार को केरल में ओणम के अगले दिन की छुट्टी है। रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद ही रहेंगे।

  • 19 अगस्त को मुहर्रम की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इस दिन कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू,  मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 20 अगस्त को ओणम की वजह से बेंगलुरु, चेन्‍नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 अगस्त- थिरुओनम की वजह से कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयन्ती- कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 22 अगस्त- रविवार – साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।      
  • 28 अगस्त – महीने का चौथा शनिवार, इस दिन भी बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। 
  • 29 अगस्त – रविवार- साप्ताहिक छुट्टी 
  • 30 अगस्त को कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के मौके पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इस दिन अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्‍नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, हैदराबाद में कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 31 अगस्त को मनाई जाएगी।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker