बबीता फोगाट ने ताऊ की बोलती बंद की

कॉमनवेल्थ खेलों में देश के लिए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी स्टार महिला पहलवान बबीता फोगाट इस समय राजनीति में सक्रिय हैं।

बबीता सोशल मुद्दों पर अक्सर अपनी राय देती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में तालिबान और अफगानिस्तान के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी थी, जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

बबीता ने अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक बुजुर्ग व्यक्ति के लड़कियों के प्रति घिसी-पिटी सोच पर अपनी राय देती दिख रही हैं।

लोग उनके इस जवाब से काफी खुश हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत बुजुर्ग व्यक्ति के बयान से होती है, जिसमें वह कहता है कि, ‘छोरी एक बार जो घर से निकली तो वह निकली हाथ से, घर की इज्जत घर ही रखो, ताऊ की यह बात सै।

‘ इसके बाद बबीता जवाब देते हुए कहती हैं कि, ‘वाह ताऊ, ये कहके तू ये सोच रहा होगा कि तूने बहुत बड़ी बात की है।

छोटे मुंह बड़ी बात, लेकिन छोरियां किसी से कम नहीं हैं और छोरी-छोरा दोनों जानते हैं कि समाज का मान कैसा बढ़ाते हैं। ऐसी छोटी सोच तो कोई बालक भी नहीं रखता है। ताऊ तेरी ये सोच मुझे तो समाज के लिए हानिकारक लगती है।’  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker