सूबेदार के घर से पिस्टल समेत लाखों की चोरी
बांदा,संवाददाता। थल सेना के सूबेदार के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने, नगदी और छोटे भाई का पिस्टल चोरी कर लिया।
घटना की जानकारी लगने पर सीओ सिटी, शहर कोतवाली और खोजी कुत्ता टीम ने जांच-पड़ताल की। बांदा शहर के तुलसी नगर निवासी सूबेदार रामरूप एएमसी संगरूर (पंजाब) में तैनात हैं।
उनके मकान में किरायेदार एक मां-बेटी रहतीं हैं। वह भी किसी काम से मैहर गईं थी। मकान में ताला बंद था। सोमवार की रात चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश कर गए।
लाकर का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये नगद व गहने और वहीं रखा छोटे भाई फौजी शिवभूषण का लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस चोरी कर ले गए।
सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा तो कुछ दूरी पर सूबेदार के रह रहे साले अधिवक्ता तारा सिंह को सूचना दी। अधिवक्ता की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी राकेश कुमार, शहर कोतवाल और खोजी कुत्ता टीम ने घटना की जांच-पड़ताल की।
आसपास लगे मकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लोगों से जानकारी हासिल की। सीओ सिटी राकेश कुमार ने बताया कि चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे हैं। किरायेदार मां-बेटी बाहर गईं हुईं हैं।
सूबेदार के अधिवक्ता साले किरायेदारों के विषय में जानकारी नहीं दे पा रहे। उनके आने पर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।