बैंगलोर रवाना हुईं दीपिका पादुकोण
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) न सिर्फ़ प्रोफ़ेशनल लेवल पर डेडिकेटेड हैं बल्कि वह निजी जीवन में भी समय-समय पर अपने परिवार के लिए वक़्त निकालना भी बखूबी जानती हैं।
ऐसे में हाल ही में दीपिका बैंगलोर रवाना हुई थीं और फैन्स इसकी वजह जानना चाह रहे थे। दरअसल दीपिका हमेशा यह सुनिश्चित करती हैं कि वह कुछ खास मौकों पर अपने परिवार के साथ वक़्त अवश्य बिताएं, यही वजह है कि साल की शुरुआत में ही वह अपने कैलेंडर पर उन ख़ास दिनों को मार्क देती है जब वह उनके साथ वक़्त बिताने के लिए बैंगलोर का रुख करती हैं।
इन खास दिनों में फैमिली मेंबर्स का जन्मदिन और गणपति व दीवाली जैसे त्यौहार शामिल हैं। ऐसा ही एक ख़ास अवसर 14 अगस्त को आता है क्योंकि इस दिन उनकी माँ का जन्मदिन होता है और इसलिए उनके साथ व अपने पिता और बहन के साथ कुछ वक़्त गुज़ारने के लिए दीपिका बैंगलोर पहुंच गई हैं।
करीबी सूत्र की माने तो, इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए एक पारिवारिक डिनर का आयोजन किया गया है, साथ ही अपने इस शॉर्ट ट्रिप में जितना हो सके दीपिका उतना उनके साथ वक़्त बिताना चाहती हैं।
दीपिका ने पहले पठान का एक शेड्यूल पूरा कर लिया था और साथ ही शकुन बत्रा की अगली फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है। बात दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो उनके खाते में प्रभास के साथ नाग अश्विन की अगली फिल्म, द इंटर्न रीमेक, महाभारत, 83, और फाइटर के अलावा पठान और शकुन बत्रा की अगली फिल्म है।