पुलिस कर्मियों की छुट्टी मोबाइल पर मंजूर होगी
बांदा,संवाददाता। पुलिस कर्मियों को छुट्टी के लिए कागजी घोड़े या फिर भागदौड़ करने से निजात मिलेगी। अपने मोबाइल फोन से छुट्टी की अर्जी भेजेंगे और मोबाइल पर ही मंजूरी का मैसेज मिल जाएगा। यह व्यवस्था पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने लागू की है।
उन्होंने सैनिक सेल का निरीक्षण किया। कहा कि छुट्टी आदि के तनाव से मुक्त रहकर ही पुलिस कर्मी बेहतर ड्यूटी कर सकेंगे।
उनकी समस्याएं अब पुलिस कार्यालय में लंबित नहीं रहेंगी। न ही उन्हें विभिन्न पटलध्अनुभागों में जाकर पैरवी करनी होगी। सैनिक सेल में नियुक्त अधिकारी और स्टाफ की जिम्मेदारी होगी कि वह निराकरण करके अवगत भी कराएंगे।
अधिकारियों के जरिए पुलिस कर्मियों की समस्याओं का जायजा भी लिया जाएगा। रजिस्टर हर सैनिक सम्मेलन में पेश किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने स्मार्ट-ई पुलिस व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस कर्मी अब अपने मोबाइल में एप्लीकेशन के जरिए छुट्टी मंजूर करा सकेंगे। इसके लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करके सभी का डाटा फीड किया गया है।