मृतक छात्र के परिजनों से मिले सपाई
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे में वार्ड 11 में फांसी लगाने वाले प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे होनहार छात्र के परिजनों को सांत्वना देने के लिए सपाई पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. उन्होंने हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया.
छात्र आकाश के पिता अजय कुमार सविता सपा मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष तथा माता सपा व्यापार सभा की जिला उपाध्यक्ष है. सपा जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल ने बताया कि आकाश आईएएस की तैयारी कर रहा था.
जिसने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपने निजी मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार को हुआ है.
पोस्टमार्टम हाउस में सपा जिलाध्यक्ष राज बहादुर पाल, व्यापार सभा के मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर शिवहरे, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सविता, लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष विवेक कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास सहित अन्य सपाई मौजूद रहे।