बीडीओ के नेतृत्व मे बाढ पीडितों को बांटे गये लंच पैकेट व तिरपाल
भरुआ सुमेरपुर। यमुना और बेतवा की बाढ़ से प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए प्रशासन के निर्देश पर सुमेरपुर ब्लाक कार्यालय की ओर से बाढ पीडितों को मदद मुहैया करायी गयी.
बीडीओ के नेतृत्व मे एडीओ पंचायत व सचिवों ने बाढ पीडितों के पास जाकर लंच पैकेट, बिस्कुट व बारिश से बचाव हेतु तिरपाल वितरित की. सुमेरपुर के ब्लाक कर्मियों ने अपनी टीम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ पीड़ितों को राहत पैकेट वितरित किए.
उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चंदुली तीर, सहुरापुर व सुरौली बुजुर्ग में जाकर राहत पैकेट बांटे और आगे भी मदद का आश्वासन दिया.
इस मौके पर बीडीओ दिव्या त्रिपाठी, एडीओ पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता, सचिव ब्रजेश शुक्ला, सोनाली सचान, नितेश सिह चंदेल, स्वाति शर्मा, मनोज गुप्ता, कुण्डौरा प्रधान अरविंद प्रताप सिह यादव, बिरखेरा प्रधान अशोक यादव, अमिरता प्रधान सुनील सचान, हेलापुर प्रधान नाथूराम, चंदौखी प्रधान बीरु श्रीवास्तव सहित अनेक लोग मौजूद रहे.
इसी तरह अन्य पंचायतों मे भी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिये ग्राम प्रधानों से सहयोग करने की अपील की गयी है. नवागंतुक खंड विकास अधिकारी दिव्या त्रिपाठी ने बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि प्रशासन उनकी मदद के लिए हर वक्त उपलब्ध है।