इंगोहटा छानी मार्ग में बारिश के चलते गिरा पेड़ 4 घंटे ठप रहा आवागमन
भरुआ सुमेरपुर। सोमवार को हुई झमाझम बारिश के चलते देर शाम इंगोहटा छानी मार्ग में बबूल का भारी-भरकम पेड सडक पर आ गिरा. पेड़ के गिरने से 4 घंटे तक यातायात ठप रहा और दोनों तरफ सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे.
देर रात वन विभाग एवं पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पेड को हटाया. तब कहीं जाकर यातायात सामान्य हो सका.
सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया. देर शाम बारिश के चलते इंगोहटा छानी मार्ग में इंगोहटा बिदोखर के मध्य एक भारी-भरकम बबूल का पेड़ धराशाई होकर सड़क पर आ गिरा. जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया और दोनों तरफ सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंस गए.
घटना की सूचना पाकर देर रात पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पेड को हटाकर 4 घंटे बाद यातायात सामान्य कराया. इस मौके पर इंगोहटा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।