मुख्यमंत्री के आने पर पहुंची दूरदराज के बाढ़ पीड़ितों को मदद तमाम अभी भी वंचित
भरुआ सुमेरपुर। मुख्यमंत्री के आने की आहट मिलते ही सक्रिय हुई सरकारी मशीनरी ने दूरदराज में बसे गांवों के बाढ़ पीड़ितों को भी मदद पहुंचानी शुरू कर दी. इससे बाढ़ पीड़ितों ने राहत महसूस की है. वही अभी तमाम लोग मदद पाने से वंचित है.
मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों का दुख दर्द जानने के लिए आए मुख्यमंत्री के मुख्यालय पहुंचने के पूर्व सक्रिय हुई सरकारी मशीनरी ने दूरदराज के बाढ़ पीड़ितों को भी मदद पहुंचानी शुरू कर दी.
मदद पाकर बाढ़ पीड़ितों ने राहत महसूस की है. सुरौली बुजुर्ग के प्रधान प्रतिनिधि रामफूल निषाद ने बताया कि उनकी पंचायत में दो दर्जन लोग प्रभावित हुए हैं. शासन की ओर से सभी तरह की मदद पहुंचाई जा रही है.
वहीं बरुआ के प्रधान छेदीलाल निषाद ने बताया कि उनके यहां एक दर्जन परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्हें अभी तक किसी तरह की मदद नहीं मिली है. गांव के लेखपाल द्वारा प्रभावित परिवारों की सूची जरूर तैयार की गई है. इन परिवारों को सरकारी मदद कब मिलेगी कोई नहीं बता रहा है।