यूपीएस बांक की शिक्षक शिक्षिकाओं ने बाढ़ पीड़ितों को बांटे लंच पैकेट
भरुआ सुमेरपुर। यूपीएस बांक की शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों ने आपस में चंदा एकत्र करके लंच पैकेट तैयार कराकर बाढ़ पीड़ितों को कुछेछा एवं हमीरपुर में वितरित कराये.
यूपीएस बांक की शिक्षिका मंजीता अहिरवार ने बताया कि बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे लोगों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बांक में तैनात सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने आपस में धन संग्रह करके बाढ़ पीड़ितों के लिए विद्यालय प्रांगण में भोजन सामग्री तैयार कराकर ट्रैक्टर द्वारा ले जाकर बाढ़ पीड़ितों के मध्य वितरित कराई है.
खाद्य सामग्री वितरण के दौरान विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार प्रजापति, संगीता, प्रतिमा श्रीवास्तव, शिक्षामित्र अर्चना कुशवाहा आदि मौजूद रहे।