सबा पटौदी ने शेयर की सैफ अली खान की बचपन की फोटो
सैफ अली खान भले ही सोशल मीडिया पर ना हों लेकिन उनके परिवार के अन्य सदस्य काफी सक्रिय हैं। सैफ की बहन सबा पटौदी अक्सर परिवार की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
चाहे वह तैमूर हो या सारा अली खान की फोटो हो, सबा थ्रोबैक के जरिए पुरानी यादें ताजा कर देती हैं। इस बार सबा ने भाई सैफ अली खान की एक तस्वीर शेयर की है जो उनके बचपन के दिनों की है। तस्वीर में सैफ के अलावा उनकी बहनें सोहा अली खान, सबा पटौदी, शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी हैं।
सैफ अली खान हूबहू तैमूर जैसे दिख रहे हैं। कई फैंस ने इस चीज को नोटिस भी किया और सैफ-तैमूर की तुलना करने लगे। एक यूजर ने लिखा- आपके परिवार की फोटो हमेशा खास होती है। एक अन्य ने लिखा- सैफ अली खान टिम की तरह हैं। एक ने लिखा- सैफ कितने क्यूट हैं।
करीना कपूर और सैफ अली खान ने साल 2016 में अपने पहले बच्चे तैमूर का स्वागत किया। उनके दूसरे बेटे जेह का जन्म इसी साल हुआ। तैमूर बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से हैं। उनकी तस्वीरें आते ही सोशल मडिया पर वायरल हो जाती हैं।
बता दें कि परिवार के अन्य सदस्यों की तरह सबा एक्टिंग के क्षेत्र में नहीं हैं। वह पेशे से एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं।