मंदबुद्धि युवती ने आग लगाई इलाज के दौरान हुई मौत
भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के इंगोहटा में एक मंदबुद्धि युवती ने रात में परिजनों के सो जाने के बाद केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली. उपचार के दौरान सदर अस्पताल में सुबह उसकी मौत हो गई. मृतका चार भाइयों के मध्य अकेली बहन थी.
अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. इंगोहटा गांव निवासी लक्ष्मण अहिरवार ने बताया कि उसकी पुत्री पूनम 21 वर्ष मानसिक रूप से बीमार रहती थी. जिसका उपचार भी करा रहे थे.
मंगलवार को रात 11 बजे के बाद परिजनों के सो जाने के बाद उसने घर पर ही केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली. चीख-पुकार सुनकर जगे परिजनों ने आग बुझाकर एंबुलेंस की मदद से रात में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका चार भाइयों के मध्य अकेली बहन थी.
चारों भाई परदेश में रहकर मजदूरी करते हैं. घटना से भाइयों को अवगत कराकर गांव बुलाया गया है. अचानक हुई इस घटना से मृतका की मां देवकली आदि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है.
थानाध्यक्ष बीपी सिंह ने बताया कि युवती मंदबुद्धि थी शायद इसी के चलते उसने घातक कदम उठा लिया हो. मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।