पीएनसी का नोटिस मिलते ही डीएम से मिले व्यापारी लगाई न्याय की गुहार

भरुआ सुमेरपुर। बीते 26 जुलाई को महज चार व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस थमाने के बाद पीएनसी की इस कार्रवाई से बचने के लिए व्यापारियों ने जिलाधिकारी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कंपनी की कार्यवाही पर प्रश्न उठाते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
जिलाधिकारी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि किसी के खिलाफ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं. बीते 26 जुलाई को नेशनल हाईवे 34 के रखरखाव का जिम्मा संभाल रही पीएनसी कंपनी ने बस स्टैंड के महज चार भवन स्वामियों को नोटिस थमाकर 15 दिन में भवन ढहाए जाने के निर्देश दिए हैं.
पीएनसी को इन भवनों से हाईवे के अतिक्रमण का खतरा नजर आता है. कंपनी के नोटिस के बाद भवन स्वामी व्यापार मंडल के महामंत्री श्यामलाल गुप्ता, प्रकाशबाबू शिवहरे, मैकासुर आश्रम के प्रबंधक राजकिशोर यादव, रज्जन मिश्रा ने बुधवार को जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी से मिलकर ज्ञापन सौंपकर सवाल उठाया है कि महज 4 भवनों से ही अतिक्रमण का खतरा है.
जबकि सैकड़ों भवन हाईवे से सटकर बने हुए हैं. व्यापारियों ने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. भवन स्वामी प्रकाशबाबू शिवहरे ने बताया कि उनके पास न्यायालय का स्थगन आदेश है. जिसमें यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित है. जिलाधिकारी ने व्यापारियों को सुनने के बाद जांच के आदेश दिए हैं।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker