अन्ना मवेशी को बचाने में फिसली बाइक, दो घायल
उरई/जलौन,संवाददाता। झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे के आटा थाना क्षेत्र के चमारी नाला के पास एक बाइक अन्ना मवेशी को बचाने के चक्कर में फिसल गई। इससे उसमें सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएचआई की एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मंगलवार को आटा थाना क्षेत्र के अकबरपुर इटोरा निवासी प्रदीप अपने दोस्त रामू के साथ उरई किसी काम से गया था।
शाम को जब वह काम निपटाकर घर वापस लौट रहा था, तभी वह नेशनल हाईवे स्थित चमारी नाला के पास से गुजरा। जहां अचानक हाइवे पर अन्ना मवेशी आ गया जिसको बचाने के चक्कर में प्रदीप ने ब्रेक लगा दिए।
इससे उसकी बाइक फि सल गई और दोनों लोग सडक पर गिरकर लहूलुहान हो गए। वहां से निकल रहे राहगीरों में हादसे को देख हड़कंप मच गया। राहगीरों ने घटना की खबर पुलिस को दी।
खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों एनएचएआई की एंबुलेंस उरई अस्पताल में भर्ती कराया। एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।