गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा व उत्साह के मनाया गया
तपोभूमि में हवन यज्ञ कर लोगों ने मत्था टेका
भरुआ सुमेरपुर। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कस्बे के तपोभूमि में ब्रह्मलीन सन्त स्वामी रोटीराम महाराज की समाधि स्थल पर हवन यज्ञ किया गया।इंगोहटा कब मुमुक्ष आश्रम व छानी के संकट मोचन धाम में हवन पूजन किया गया।
सभी जगह विशाल भण्डारे कराएं गए। जहां श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। कस्बे की आस्था के केंद्र ब्रह्मलीन सन्त स्वामी रोटीराम महाराज की तपोस्थली में स्थित विरक्त आश्रम में उनकी समाधि स्थल में पं बलदेव प्रसाद शास्त्री ने हवन यज्ञ कराकर पूजन अर्चन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।
और सुबह से देर रात तक श्रद्धालु भक्तों का आना-जाना बना रहा। लोगों ने ब्रह्मलीन संत की समाधि पर मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। आश्रम का सुंदरीकरण करा रहे कपिला पशु आहार के निदेशकगणों ने परिसर में कल्पवृक्ष व कदंब के पौधे रोपित किए।
उधर इटरा के सुप्रसिद्ध बजरंगबली के मंदिर में में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचे। इंगोहटा के मुमुक्ष आश्रम में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर आस्था के साथ पूजा अर्चना की। वहीं छानी के संकटमोचन धाम में जिला पंचायत सदस्य सुमन हरगोविंद प्रजापति ने पूजन अर्चन कर विशाल भंडारे का आयोजन कराया।