ट्रक में फंसकर बाइक से घसिटता चला गया युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
भरुआ सुमेरपुर। नेशनल हाईवे 34 में दोपहर को कानपुर जा रहा बाइक सवार युवक ओवरटेक करते समय ट्रक में पीछे फंस गया और बाइक सहित काफी दूर तक घसिटता चला गया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रक के खड़ा होने पर युवक की जान बच सकी. युवक को पहले कस्बे के निजी नर्सिंग होम उपचार के लिए भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर युवक को पीएचसी लाया गया. जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
कानपुर निवासी हनुमंत सिंह 22 वर्ष शुक्रवार को दोपहर बाइक से कानपुर जा रहा था. नेशनल हाईवे 34 में स्टेट बैंक के सामने यह ओवरटेक करते समय कबरई की तरफ जा रहे ट्रक में पीछे की तरफ फंस गया. इस घटना में युवक बाइक सहित काफी दूर घसिटता चला गया. राहगीरों के शोर मचाने पर ट्रक चालक ने ट्रक खड़ा किया. तब कहीं जाकर युवक की जान बच सकी.
युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए कस्बे के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया. जहां से उसे पीएचसी लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर युवक को सदर अस्पताल भेजा गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक शराब के नशे में धुत था।