संयुक्त निदेशक झांसी ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण
उरई/जलौन,संवाददाता। संयुक्त निदेशक झांसी मंडल डा. रेखा रानी ने जनपद में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी, कोंच, कदौरा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिंडारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरूआत उन्होंने कालपी से की।
यहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर अभियान के लिए बनाए गए बैनर, पोस्टर, पंपलेट आदि की जानकारी ली। इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र कदौरा के गांव छौंक का निरीक्षण किया। गांव में सुखदेवी, रानी देवी व संगीता आशा घरों में दस्तक कार्यक्रम के स्टीकर लगाते हुए मिली।
मौके पर पांच घरों का निरीक्षण किया तथा आशाओं द्वारा भरे जा रहे बुखार के रोगियों में मलेरिया, कोविड, टीबी, फाइलेरिया व कुपोषित बच्चों की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद कोंच व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडारी का निरीक्षण किया।