निरीक्षण में सामुदायिक शौचालय मिले खराब
बांदा,संवाददाता। स्वच्छता मिशन के जिला समन्वयक राहुल गौतम व खंड प्रेरक आशीष कुमार ने महोबा जिले के विकास खंड पनवाड़ी के पांच ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया।
ग्राम पंचायत बहादुरपुर में सामुदायिक शौचालयों में गंदगी व महिलाओं के टॉयलेट उल्टे लगाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। सचिव अरविंद तिवारी व प्रधान रमेश पटेल को दो दिवस के अंदर सुधार के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत महोबकंठ व रेवई में गंदगी व पानी सप्लाई के पाइप टूटे मिलने पर सचिव को नोटिस जारी कर दो दिवस में स्पष्टीकरण देने व सुधार के निर्देश दिए। यहां पर सफाई कर्मचारी महेश व कालीचरण एक माह से नहीं आ रहे हैं।
ग्राम पंचायत रूड़ीकला में सामुदायिक शौचालय में गंदगी, पाइपलाइन और टोटी टूटी मिली। यहां पर समूह की महिला द्वारा साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सचिव राहुल पाठक को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत कनकुआं में शौचालय मानक विहीन, पाइपलाइन टूटी, गंदगी मिलने पर सचिव आमिर खां को चेतावनी जारी कर एक सप्ताह में सुधार के निर्देश दिए।