13 ग्राम पंचायत सचिवों का स्थानांतरण
बांदा,संवाददाता। डीपीआरओ सर्वेश कुमार ने लापरवाही व शिकायतों के बाद 13 ग्राम पंचायत अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। विकास खंड बड़ोखर की ग्राम पंचायत अधिकारी पुष्पा पटेल को जसपुरा, यहां के ग्राम पंचायत सचिव दिनेश कुमार को विकास खंड नरैनी भेजा है।
यहां के ग्राम पंचायत सचिव विनय सिंह को विकास खंड बबेरू और विकास खंड महुआ के ग्राम पंचायत सचिव लालाभइया को बिसंडा स्थानांतरित किया है।
तिंदवारी के ग्राम पंचायत सचिव प्रदीप सिंह राना को जसपुरा, जसपुरा ब्लाक की पूजा सिंह को तिंदवारी, विकास खंड बिसंडा के अरुण कुमार कुशवाहा को तिंदवारी, विकास खंड महुआ के शशि प्रकाश सिंह को जसपुरा, विकास खंड बबेरू के रवि कुमार मौर्य को विकास खंड नरैनी।
विकास खंड बबेरू के राकेश सिंह व सत्येंद्र सिंह को नरैनी, विकास खंड नरैनी के सतीश कुमार को बबेरू, विकास खंड नरैनी शशि प्रकाश को विकास खंड बबेरू स्थानांतरित किया गया है। डीपीआरओ ने निर्देश दिए हैं कि स्थानांतरित सचिव दो दिन के अंदर नई तैनाती स्थल आमद दर्ज करा लें। चेतावनी दी कि वरना जुलाई माह का वेतन रोक दिया जाएगा।