लोक सेवक के रूप में काम करें पंचायत प्रतिनिधि
बांदा,संवाददाता। पंचायत चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों को भाजपा ने ईमानदारी और लोक सेवक के रूप में काम करने की नसीहत दी है। कहा है कि आम लोगों ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरें।
भाजपा जिला कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह में जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष और सदस्य तथा ब्लॉक प्रमुखों का स्वागत हुआ। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाई और स्मृति चिह्न भेंट किए। जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करें। भाजपा में कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाता है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। पंचायत चुनाव जिला संयोजक संतोष गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं ने जो काम अंजाम दिया है वह काबिले तारीफ है।
इसी से इतनी बड़ी जीत हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने ऐतिहासिक जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्त ने किया।