बंद रहेंगी एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं
नई दिल्ली। आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। एसबीआई (SBI) ने ट्वीट कर बताया है कि उसकी कुछ सेवाएं 10 जुलाई और 11 जुलाई के बीच कुछ समय के लिए प्रभावित रहेगीं।
बैंक ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को बताया कि मेंटेनेंस एक्टिविटी (Maintenance Activity) के चलते बैंक की कुछ सेवाएं शनिवार, 10 जुलाई को 10:45 PM से 11 जुलाई को 12.15 AM तक बंद रहेंगी।
एसबीआई की जो सेवाएं प्रभावित रहेंगी, उनमें इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), योनो (YONO), यूपीआई (UPI) और योनो लाइट (YONO Lite) की सेवाएं शामिल हैं।
एसबीआई ने अपने ट्वीट में लिखा, “हम 10 जुलाई को 22:45 बजे से 11 जुलाई को 00:15 बजे तक मेंटेनेंस एक्टिविटी करेंगे। इस अवधि के दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और यूपीआई सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी। असुविधा के लिए हमें खेद है।”