अपराधी छोटू मिश्रा को पुलिस ने पकड़ा
भोजपुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने शनिवार को मोस्ट वांटेड बने कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राकेश कुमार दुबे के निर्देश पर गठित टीम ने हथियार और गोली के साथ उसे गिरफ्तार किया।
छोटू मिश्रा मूल रूप से रोहतास जिले के दिनारा थाना के मधुकरपुर गांव का निवासी है। पुलिस को ठेकेदार सहित दो की हत्या और रंगदारी मामले में उसकी तलाश थी छोटू मिश्रा ने हाल में ही में शहर में मॉर्निंग वॉक पर निकले निकले युवा ठेकेदार को 11 गोलियां मार दी थी।
मौके से पुलिस को लगभग डेढ़ दर्जन खोखा मिले थे। हत्या करके भागने की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उसके आधार पर पुलिस ने मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए शिकंजा कसना शुरू कर दिया था।
इससे पहले पिछले साल छोटू मिश्रा और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें छोटू मिश्रा की मां को गोली लग गई थी। वह तब से फरार चल रहा था। ठेकेदार की हत्या करने के बाद छोटू मिश्रा ने उसके भतीजे बजरंगी यादव को फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी।
आरोपी ने कहा कि था केस खत्म कर दो वरना और लाशे गिरेंगी। इसके अलावा रंगदारी के मामले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी।