सीतापुर में पुलिस ने जमकर भांजीं लाठियां
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के 476 पदों के लिए मतदान जारी है। मतदान के दौरान बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर समेत कई जिले बवाल की खबरें आ रही है। सुलतानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दी है।
वहीं बाराबंकी में दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। पुलिस से भी नोकझोंक हुई है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मतदान केंद्रों पर पीएसी ने मोर्चा संभाला है।
चुनाव में कुल 145 कंपनी पीएसी लगाई गई है। मतदान के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए संवदेनशील जिलों में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।