सपा भाजपा प्रत्याशियों ने लाव लश्कर के साथ नारेबाजी करते हुए कराया नामांकन
भरुआ सुमेरपुर। ब्लाक प्रमुख पद के लिए चार उम्मीदवारों ने लाव लश्कर के साथ नारेबाजी करते हुए नामांकन दाखिल कराए हैं. चारों उम्मीदवारों की ओर से 12 सेट नामांकन पत्र दाखिल किए गए. मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा की प्रत्याशी पूजा सिंह परमार एवं सपा के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव के मध्य है.
नामांकन के दौरान दोनों दलों के जिलाध्यक्षों के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए. एसडीएम सदर एवं सीओ सदर ने ब्लाक कार्यालय पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण करते अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. ब्लाक प्रमुख का मुख्य मुकाबला भाजपा की पूजा सिंह परमार एवं सपा के जयनरायन सिंह यादव के मध्य है.
दोनों ने चार चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. पूजा सिंह की ओर से उनके देवर पवन सिंह ने उम्मीदवार के रूप में नामांकन कराया है. जबकि जयनरायन सिंह यादव की ओर से उनकी पत्नी सुमन यादव उम्मीदवार बनी है.
सुबह ठीक 11 बजे सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए नामांकन कराने आए. ब्लाक कार्यालय के दूसरे गेट के समीप थानाध्यक्ष वीपी सिंह ने भीड़ को रोक दिया और प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक ही गेट के अंदर दाखिल हो सके. इसी बीच भाजपा प्रत्याशी पूजा सिंह परमार अपने प्रस्तावकों के साथ आ गई. पुलिस ने इनको भी अंदर जाने दिया. उन्होंने दो सेट में सादगी के साथ नामांकन किया.
जबकि सपा प्रत्याशी ने पत्नी संग एक बार में ही सभी सेट नामांकन पत्र दाखिल किए. सपा प्रत्याशी के नामांकन में जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव, डा. मनोज प्रजापति, व्यापार सभा के मण्डल अध्यक्ष नंदकिशोर शिवहरे, अजय उर्फ कल्लू यादव, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, राष्ट्रीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, लालदीवान यादव, राजेश सविता, पिंटू यादव, अरुण सोनकर, शशिकांत शुक्ला, लालाराम यादव, इदरीश खान, ओपी सोनकर, पिंटू यादव, अरविंद यादव, अमित यादव, राज नरायन सिंह यादव आदि सैकड़ों सपाई मौजूद रहे.
इसके बाद भाजपा प्रत्याशी पूजा सिंह परमार ने धूम धूम-धड़ाके के साथ नामांकन पत्र के दो सेट दाखिल किए. इस दौरान सदर विधायक युवराज सिंह, जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, विहिप जिलाध्यक्ष रामदत्त पांडे, भाजपा नेता राजीव शुक्ला, अरिमर्दन सिंह, चक्रवर्ती शुक्ला, अर्जुन सिंह, जीतेंद्र सिंह तोमर, महेंद्र सिंह, संतराम गुप्ता आदि सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे.
एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा एवं सीओ सदर अनुराग सिंह ने ब्लाक पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया. जांच के बाद सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।
नहीं लगाएं गए सीसीटीवी कैमरे
भरुआ सुमेरपुर। सपा प्रत्याशी की मांग तथा आयोग के निर्देश होने के बाद भी नामांकन प्रक्रिया में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए. सपा प्रत्याशी ने कहा कि वह आयोग को फैक्स भेजकर मतदान एवं मतगणना की सारी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराए जाने की मांग करेंगे.
सपा प्रत्याशी जयनरायन सिंह यादव का आरोप है कि उन्होंने चुनाव आयोग के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के अलावा माननीय उच्च न्यायालय से मांग की थी कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान वाइस सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं.
लेकिन नहीं लगाए गए हैं. उधर एडीओ पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि नामांकन के दौरान वीडियो ग्राफी के आदेश थे तो वीडियो ग्राफी कराई गई है. उन्होंने बताया कि मतदान व मतगणना के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।