टेढा के पास ट्रैक्टर से टकराई लोडर दो घायल
भरुआ सुमेरपुर। बीती रात कस्बे के बांदा मार्ग में टेढा गांव के समीप तेज रफ्तार लोडर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में लोडर सवार अलीगढ़ निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. बीती रात 12 बजे बांदा मार्ग में टेढा गांव के समीप तेज रफ्तार लोडर सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
इस घटना में लोडर सवार शाहिद 20 वर्ष एवं जावेद खान 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
हालत नाजुक होने के कारण दोनों को सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।