बीएलओ ड्यूटी पर शिक्षकों में रोष
बांदा,संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने हाईकोर्ट और निर्वाचन आयोग की रोक के बाद भी महिला-पुरुष शिक्षकों को बीएलओ कार्य में लगाए जाने का कड़ा विरोध जताया है। अन्य मांगों पर भी प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है।
संघ की जिलास्तरीय बैठक में अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि मांगे पूरी न होने की दशा में आंदोलन किया जाएगा। सदस्यता अभियान की भी चर्चा की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रजीत सिंह ने संगठन की मांगे बताते हुए कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेशचंद्र शर्मा के नेतृत्व में बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है।
पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा, उपार्जित अवकाश, अंतर्जनपदीय तबादले, प्रोन्नत वेतनमान आदि की मांगों का जिक्र किया। बैठक में संघ के पदाधिकारी, सदस्य और शिक्षक उपस्थित रहे।