बीडीसी सदस्यों की गैर मौजूदगी में हुई बैठक
बांदा,संवाददाता। तिंदवारी ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर थाने में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। खास बात यह है कि बैठक में एक भी बीडीसी सदस्य नहीं आया। इसे लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं रहीं। माना जा रहा है कि ब्लाक प्रमुख के संभावित उम्मीदवार उन्हें अपनी निगरानी में रखे हैं।
सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीडीसी सदस्यों को मतदान करना है। बैठक में सदस्यों का होना जरूरी था। एक भी सदस्य के मौजूद न रहने पर सीओ ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके और निष्पक्ष मतदान को कहा।
बैठक में बाजार करने आए ग्रामीण ही दिखाई दिए। उधर, ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर लोगों में चर्चाएं गरम रहीं। ज्यादातर बीडीसी सदस्यों के मोबाइल बंद रहे। उनके परिजन 10 जुलाई तक के लिए बाहर जाने या टूर में जाने का बहाना बना रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर बीडीसी सदस्य ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवारों के संरक्षण में हैं। सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि ज्यादातर बीडीसी सदस्य महिलाएं हैं। घर-घर जाकर उन्हें बैठक में नहीं लाया जाएगा। जो आए थे उनके साथ बैठक कर ली गई है।