बांदा,संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारी रोड में लेखपाल ने रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता सके। एक अन्य घटना में खेतिहर मजदूर ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की।
उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गल्ला मंडी (तिंदवारी रोड) निवासी विवेक कुमार (30) मिलाथू (बबेरू) गांव में लेखपाल था। मंगलवार की शाम घर के कमरे में रस्सी से फांसी लगा ली। उसकी वहीं मौत हो गई।
पत्नी मिथलेश और बहन मोनिका ने कमरे में शव लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजन आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं कर सके। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है।
एक अन्य घटना में जसपुरा क्षेत्र के अमारा गांव में बलवीर ने सोमवार की शाम घर में रस्सी से फांसी लगा ली। परिजनों की नजर पड़ गई और फंदा काटकर उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। परिजन घटना की वजह नहीं बता पाए।