बिजली समस्यओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
उरई/जलौन,संवाददाता। जन समस्याओं को लेकर समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में धरना दिया। इसके बाद एसडीएम कौशल कुमार को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन देकर समस्याओं के निदान की मांग की।
समाजवादी युवजन सभा के नेता इं. पुष्पेंद्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता तहसील परिसर पहुंच और यहां धरने पर बैठ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओ ने लगभग एक घंटे धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम कौशल कुमार को ज्ञापन देकर मांग करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से कालपी नगर व समस्त क्षेत्र में बिजली तथा जलापूर्ति जनजीवन के लिए गंभीर समस्या सामने आई है।
मिलने वाली विद्युत सप्लाई का समय निर्धारित किया जाएं। बिजली कटौती गम्भीर समस्या बन गई है। दिन दिनभर लाइट ना आने के कारण उद्योग धंधे ठप्प पड़े हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में नहरें व तालाब सूखे पड़े हुए हैं व नलकूप बंद पड़े हुए हैं, जिससे किसानों को खरीफ की फ सल बुवाई करने पानी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
विद्युत कर्मचारी बिना नोटिस दिए घर में घुसकर कनेक्शन काट जाते है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार नहरों व तालाबों में पानी न होने कारण जानवर प्यास से ग्रसित होकर आए दिन दम तोड़ रहे हैं।
इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष इरशाद खान, अजहर बाबा, गुलाब यादव, सैफ अली, शिवम यादव दाऊ, आशुतोष यादव, विकास यादव, शोभित ठाकुर, सेवेन्द्र ठाकुर, विकास, सचिन ठाकुर, प्रद्युम्न, विपिन बैरई, कल्लू, हीरो यादव, भूरा यादव, मोंटू यादव सहित तीन दर्जन सयुस कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।