बहन के प्रेमी की गोली मारकर हत्या
मेरठ में 24 घंटे में हॉरर किलिंग की दूसरी बड़ी वारदात अंजाम दी गयी। सदर बाजार के भूसा मंडी में बहन के प्रेमी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी फरार हो गया और अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सदर बाजार के भूसा मंडी निवासी सलीम का मछेरान निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती का भाई मोहसिन इस बात का विरोध कर रहा था। दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी विवाद हुआ था।
मोहसिन और सलीम के बीच मछेरान में विवाद हुआ था। इसके बाद सलीम अपने घर भूसा मंडी लौटाया। मोहसिन ने इसी दौरान तमंचा उठाया और सलीम का पीछा शुरू कर दिया।
आरोपी ने घर के पास ही सलीम के सिर में तमंचा सटाकर गोली गोली मार दी। सलीम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश में दबिश दी। हालांकि अभी तक आरोपी फरार हैं।