बारिश होते ही टापू में तब्दील हो जाता है वार्ड सोलह
जल निकासी के इंतजाम न होने से रास्ते बने तालाब
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के वार्ड संख्या 16 देवगांव मार्ग में जल निकासी के ठोस इंतजाम न होने से बरसात में गलियां तालाब बन जाती हैं. महिलाएं बच्चे घरों में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं.
यहां के बाशिंदों का आरोप है कि शिकायत के बाद नगर पंचायत जल निकासी की इंतजाम नहीं करा रहा है. इससे उनका जीवन नारकीय बन गया है. साथ ही संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है.
कस्बे के वार्ड संख्या 16 के निवासी शरद चंदेल एडवोकेट आदि ने बताया कि देवगांव मार्ग किनारे आबाद बस्ती में नाली खड़ंजा का अभाव है. बरसात होते ही रास्ता तालाब की शक्ल अख्तियार कर लेते हैं. बारिश का पानी घरों में घुसने लगता है.
बरसात में महिलाएं बच्चे घर में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं. इनका आरोप है कि जल निकासी के इंतजाम कराने के लिए नगर पंचायत से शिकायत की गई है. परंतु नगर पंचायत इस समस्या पर गौर नहीं कर रहा है. इससे यहां के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. साथ ही जलभराव के चलते संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा मंडराने लगा है।