मध्य प्रदेश में कोरोना नाइट कर्फ्यू में बढ़ी रियायत , जाने नयी टाइमिंग
दिल्ली: कोरोना केसों में लगातार कमी को देखते हुए सरकार ने अब नाइट कर्फ्यू में भी ढील दे दी है। अब शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। अब तक इसकी टाइमिंग रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक था। इस तरह से नाइट कर्फ्यू में सरकार ने एक घंटे की रियायत दी है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इससे उन लोगों को राहत मिल सकेगी, जो मार्केट या अन्य किसी काम से रात को निकलते थे और कई बार देरी होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता था। राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने कहा कि आज इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से कोरोना के नए केसों की संख्या 100 से भी कम रह गई है। इसके अलावा एक्टिव केसों की संख्या भी 1,000 से कम ही रह गई है। इनमें भी ज्यादातर केस भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में ही हैं। राज्य के कई जिले ऐसे भी हैं, जहां फिलहाल कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है। ऐसे में सरकार की ओर से लगातार कोरोना से निपटने के लिए लागू की गई पाबंदियों में ढील दी जा रही है। हालांकि बीते दिनों कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के चलते मध्य प्रदेश में दो मौतें हुई थीं। ऐसे में अब भी कोरोना को लेकर लापरवाही से बचने की जरूरत है।