उत्तर प्रदेश में 5 जुलाई से खुलेंगे यह जगह
लखनऊ : इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने भी बड़ी राहत देने का फैसला लिया है। लंबे समय से बंद चल रहे सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम और स्टेडियम को योगी सरकार ने पांच जुलाई से खोलने की अनुमति दे दी है। सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए। कहीं भी नियमों का उल्लंघन होता है तो जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से एक बार फिर से मार्केट में चहलपहल बढ़ने की उम्मीद है।