फर्म मालिक पिता-पुत्र पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट
बांदा,संवाददाता। किसानों का भुगतान न करने पर सीमावर्ती फतेहपुर में स्थित प्राइवेट फर्म के मालिक और उसके पिता के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। किसानों का आरोप है कि बबेरू कृषि मंडी समिति से 521 बोरा धान प्राइवेट फर्म को बेचा था। लगभग नौ लाख रुपये भुगतान फंसा है।
अंडौली गांव के किसान जितेंद्र सिंह, रामहित, मनहरण, शिवकरन तिवारी, शिवनरेश, रमेश, राजू व उमा आदि ने अर्जी देकर बताया था कि 15 फरवरी को उन्होंने बबेरू मंडी समिति से अवसार तारापुर (मलवा, फतेहपुर) निवासी की फर्म को 521 बोरा 62 किलोग्राम धान बेचा था।
फर्म के कर्मी इन्हें तीन ट्रकों पर ले गए थे। इसकी कीमत लगभग 9,04,760 रुपये है। चार माह से भुगतान के लिए फर्म के चक्कर लगा रहे हैं। फर्म मालिक और उनका बेटा बहाना बनाकर उन्हें लौटा रहे हैं।
खातों में राशि भेजने को कहा गया। कई दिन गुजर गए, लेकिन खाते में भी रकम नहीं भेजी। आरोप लगाया कि उनके उपज की रकम बेईमानी से हड़प ली गई है।
एसपी अभिनंदन के हस्तक्षेप पर बबेरू कोतवाली पुलिस ने रामहित की तहरीर पर फर्म के जयकरन उर्फ पप्पू पटेल व उनके पुत्र अमित पटेल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक आकाश सचान को नियुक्त किया है।