बदहाल बिजली पटरी पर लाने की कवायद
बांदा,संवाददाता। शहर की बदहाल बिजली व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद की जा रही है। तुलसी नगर सब स्टेशन की आठ एमवी क्षमता बढ़ाई गई है। एक नया स्टेशन रोड फीडर चालू हो गया। भूरागढ़ फीडर से जुड़े 400 एमवीए ट्रांसफार्मर को छोटी बाजार फीडर से जोड़ दिया गया है।
ट्रिपिंग समस्या से जूझ रहे कुछ अन्य फीडरों का लोड भी बांटा गया है। सांसद आरके सिंह पटेल, विधायक प्रकाश द्विवेदी व जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने तुलसी नगर सब स्टेशन में स्थापित नए आठ एमवी ट्रांसफार्मर की पूजा-अर्चना कर शुरुआत की।
अब इसकी क्षमता बढ़कर 10 से 18 एमवी हो गई है। वहीं शहर के पीली कोठी सब स्टेशन में एक नया स्टेशन रोड फीडर बुधवार से चालू हो गया। विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ और भाजपा जिला मंत्री पंकज रैकवार ने इसकी शुरुआत की।
जेई कांता प्रसाद ने बताया कि पीली कोठी, स्टेशन रोड व पद्माकर चैराहे में लगे ट्रांसफार्मरों को नए फीडर से जोड़ा गया है। छाबी तालाब में लगे 400 एमवीए समेत कुछ ट्रांसफार्मर को भूरागढ़ फीडर से हटाकर छोटी बाजार से जोड़ दिया गया।
छोटी बाजार फीडर के कुछ ट्रांसफार्मर महेश्वरी देवी फीडर से जोड़े गए हैं, जिससे लोगों को ओवरलोड से होने वाली ट्रिपिंग समस्या से निजात मिल सके।
इस मौके पर जेई रविकांत अनुरागी, सुरेश सिंह, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, पुष्कर द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर, स्वर्ण सिंह सोनू, रोहित तिवारी, राहुल सिंह आदि मौजूद थे।