बुंदेलखंड क्रांति दल ने अलग राज्य के लिये पीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
हमीरपुर। प्रदेश की राजनीति मे प्रदेश को अलग अलग हिस्सों मे बांटने की सुगबुगाहट तेज होते ही अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग भी उठने लगी है. गुरुवार को बुंदेलखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया.
ज्ञापन में अलग राज्य बनाने की मांग की गई है. बुंदेलखंड क्रांति दल जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि अलग बुंदेलखंड राज्य की लड़ाई आजादी के समय से चल रही है. बुंदेलखंड क्षेत्र देश का सबसे पिछड़ा क्षेत्र है.
यहां के किसान, व्यापारी, उद्योगपति, नौजवान, छात्र सब परेशान है. यहां के विकास को गति देने के लिए अलग राज्य बनाना बेहद जरूरी है. ज्ञापन देने वालों में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष डा. पवन चौहान, बृजेश कुमार बादल, दिनेश कुमार, कमल सिंह चंदेल, दुर्गेश पांडे आदि शामिल रहे।