मौंरम भरे ट्राला ने खडे डंपर में मारी टक्कर
तीन घायल
उरई/जलौन,संवाददाता। जोल्हूपुर-हमीरपुर हाईवे पर सोमवार की देर रात मौरंग भरे ट्राला ने सुजानपुर में सड़क किनारे बने ढाबे पर खड़े डंपर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार दी थी कि डंपर बंद ढाबे में घुस गया।
दुर्घटना में ट्राला का चालक, खलासी सहित एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला सीएचसी में भर्ती कराया। हादसे के दौरान जोल्हूपुर व हमीरपुर मार्ग पर एक घंटे तक जाम लगा रहा। दोनों ट्रकों को सड़क से हटवाने के बाद जाम खुल सका।
भेड़ी घाट से मौरंग भर कर जोल्हूपुर की ओर जा रहे ट्राला सुजानपुर के पास पहुंचा, तभी ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े एक डंपर से टकरा गया। टक्कर लगते ही डंपर बंद ढाबे में घुस गया। गनीमत रही कि ढाबे में कोई व्यक्ति नहीं था।
हादसे में ट्राला चालक बृजेश (40) व खलासी दीपक (30) व सवारी विजय (24) निवासी ग्राम हॉट थाना सिकरौली जनपद कुशीनगर घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने दीपक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं विजय व बृजेश को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे से करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा।