बिहार में विपक्ष के हाथ आया नया मुद्दा
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। हालांकि इसे बधाई नहीं तंज कहना ही ठीक होगा। लालू ने अपने अधिकारिक ट्वीटर एकाउंट से बिहार में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो जाने पर तंज कसा।
उन्होंने लिखा-डबल पावर के दम पर ड़बल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपए पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई। इस ट्वीट को यूजर खूब रिट्वीट कर रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार के कई जिलों में पेट्रोल की कीमतें एक सौ रुपए के पार चली गई हैं।
इससे विपक्ष के हाथ एक नया मुद्दा लग गया है। महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष, सरकार को घेरने की लगातार कोशिश कर रहा है। आजकल वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय दिखते हैं। प्रदेश सरकार की गतिविधियों को लेकर उनकी प्रतिक्रियाएं आती रहती हैं।
लालू ने इस बार महंगाई को मुद्दा बनाते हुए राज्य और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। सोमवार को उन्होंने नीतीश सरकार पर तंज कसा। लालू ने लिखा कि डबल पावर के दम पर डबल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपये पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई।