ऑनलाइन क्लास के दौरान चला पॉर्न वीडियो
कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई का एकमात्र रास्ता बनी ऑनलाइन क्लास भी अब हैकर्स के निशाने पर आ गई हैं। मुंबई में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां कॉलेज की एक ऑनलाइन क्लास के बीच में हैकर्स घुसे और पॉर्न वीडियो पोस्ट कर दिया।
अब जुहू पुलिस और मुंबई साइबर सेल मिलकर इसको अंजाम देने वाले अज्ञात हैकर का पता लगाने में जुट गए हैं। जुहू पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इन्सपेक्टर शशिकांत माणे के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही एक कॉलेज के प्रोफेसर ऑनलाइन लेक्चर ले रहे थे।
लेकिन लेक्चर शुरू होने के 40 मिनट बाद अचानक से एक अज्ञात हैकर इस ऑनलाइन क्लासरूम में घुसा और एक पॉर्न वीडियो पोस्ट कर दिया। इसके बाद लेक्चर को बीच में ही खत्म करना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि वह पड़ताल कर रही है कि कहीं यह काम किसी स्टूडेंट का ही तो नहीं है। जुहू पुलिस थाने के एक अन्य ऑफिसर ने बताया, ‘हम उस कंप्यूटर या डिवाइस का आईपी एड्रेस पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे पॉर्न क्लिप पोस्ट किया गया था।
‘ बता दें कि इससे पहले ऑनलाइन क्लास के दौरान राजस्थान में एक 15 साल के छात्र के अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने का मामला भी सामने आ चुका है।